हमीरपुर, जनवरी 20 -- हमीरपुर, संवाददाता। जनपद में हत्या की कुछ वारदातें अभी भी खुलासे की बांट जो रही हैं। इनमें सबसे बहुचर्चित हत्याकांड थाना जरिया के बौखर गांव का है। 20 सितंबर की रात अकेले घर में रही डिप्टी जेलर की चाची की अज्ञात हमलावरों ने हाथ पीछे की तरफ बांधकर गला घोंटकर हत्या कर दी। इस घटना के खुलासे को लेकर परिजन गांव से पलायन करने के पोस्टर तक अपने दरवाजे पर चस्पा कर चुके हैं और कैंडल मार्च भी निकाल चुके हैं, लेकिन अभी तक हत्याकांड का खुलासा नहीं हुआ है। दूसरी अनसुलझी हत्या जून माह में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर हत्या कर फेंकी गई अज्ञात युवती की है। इस शव को दूसरे दिन एक महिला ने अपनी पुत्री का बताते हुए अंतिम संस्कार भी कर दिया था, लेकिन घटना के आठवें दिन मृतका जीवित अवस्था में बरामद हुई थी, जिससे एक्सप्रेसवे में मिले शव की आजतक ग...