बदायूं, दिसम्बर 28 -- चार माह पूर्व पिकअप वाहन की टक्कर में गंभीर रूप से घायल हुए बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है, जबकि हादसे में दो अन्य लोग मामूली रूप से घायल हुए थे। हादसा चार महीने पहले बिल्सी कोतवाली क्षेत्र के बदायूं-बिजनौर हाईवे पर बिल्सी नगर के पास हुआ था। गांव गढ़ौली निवासी विमल 27 वर्ष पुत्र रजनीश बाइक से रिश्तेदारी से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक बिल्सी नगर के समीप पहुंची, सामने से आ रही एक पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसे में विमल गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि बाइक पर सवार दो अन्य लोग मामूली रूप से चोटिल हुए। परिजनों ने घायल विमल को पहले सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत में सुधार न होने पर उन्...