शाहजहांपुर, दिसम्बर 22 -- क्षेत्र के गांव बालागंज निवासी मुरली की पत्नी रामलली ने पुलिस को बताया कि जनपद लखीमपुर खीरी के कस्बा निघासन के गांव कोरियाना निवासी उसकी मां पार्वती पिछले नौ माह से उसके पास रह रही थी। मां का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। 23 अगस्त को उसकी मां पार्वती दोपहर लगभग बारह बजे किसी को बिना बताये घर से निकल गई थी। देर शाम तक वापस घर न आने पर उसने व परिजनों ने काफी तलाश किया। इसके बावजूद पता नहीं चल पाया। इस मामले में खुटार थाने में सूचना दी थी। इसके बावजूद चार माह बीत जाने के बाद भी मां पार्वती का अभी तक कुछ पता नहीं चल पा रहा है। रविवार को रामलली ने पुलिस को तहरीर देकर मां की बरामदगी की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...