बांदा, जनवरी 28 -- बांदा। संवाददाता पाकिस्तान के लांड्री जेल में चार साल से बंद जिले के चार मछुआरों की जल्द रिहाई की उम्मीद जगी है। पूर्व राज्य सभा सांसद विशंभर प्रसाद निषाद के पत्र का संज्ञान लेकर विदेश मंत्रालय ने उन्हें एक पत्र भेजा है। इसमें पाकिस्तान से जिले के मछुआरों की रिहाई और उनकी सुरक्षा को लेकर आश्वस्त किया गया है। बताया कि केंद्र सरकार ने पाकिस्तान सरकार के समक्ष मुद्दा उठाया है। तिंदवारी थाने के माटा गांव निवासी संजय के पुत्र जितेंद्र, धौंसड़ गांव के जागेश्वर के पुत्र लक्ष्मण, देहात कोतवाली के चकचटगन गांव निवासी श्रीराम का पुत्र सर्वेश, धौसड़ के ही बशीर का पुत्र चांदबाबू चार वर्षों से पाक के लांड्री जेल में बंद हैं। ये सभी युवा मछुआरे गुजरात के ओखा/बेरावल समुद्री तट पर मछली पकड़ने का कार्य करते थे। अक्टूबर 2021 में वे मछली प...