अलीगढ़, दिसम्बर 25 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। पोषण संवर्धन किट अभियान की समीक्षा बुधवार को कमिश्नरी सभागार में कमिश्नर संगीता सिंह द्वारा की गई। कमिश्नर ने पोषण वॉरियर्स को अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया। कमिश्नर ने कहा कि सामाजिक सहभागिता और सतत निगरानी से कुपोषण उन्मूलन के लक्ष्य को तेजी से हासिल किया जा सकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि अन्य परियोजनाओं के माध्यम से चिन्हित बच्चों को भी प्राथमिकता के आधार पर पोषण किट उपलब्ध कराई जाए और उनकी नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए, ताकि कोई भी बच्चा कुपोषण से वंचित न रह जाए। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि जिले के चार ब्लॉकों से चिन्हित 361 गंभीर कुपोषित बच्चों में से 285 बच्चे अब सामान्य श्रेणी में आ चुके हैं। शेष में 49 बच्चे मध्यम कुपोषित और 27 बच्चे अभी भी गंभीर कुपोषण श्रेणी में हैं, जिन...