हरदोई, जनवरी 14 -- हरदोई, संवाददाता। कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव से चार बच्चों की मां हरियावां थाना क्षेत्र के 20 वर्षीय युवक के साथ फरार हो गई। कोतवाली देहात क्षेत्र निवासी युवक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादीशुदा बहन, जो चार बच्चों की मां है, जनवरी माह में हरियावां थाना क्षेत्र के संदिनावां गांव निवासी बृजेश उर्फ लाली 20 वर्ष के साथ घर से फरार हो गई। परिजनों द्वारा काफी तलाश के बावजूद महिला का कोई सुराग नहीं लग सका। प्रभारी निरीक्षक हरिनाथ सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच उपनिरीक्षक रामखेलावन को सौंपी गई है और फरार युवक व महिला की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...