कोडरमा, अगस्त 31 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती मेघातरी कुशहना में शनिवार की सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां 42 वर्षीय चार बच्चों की मां संजय भुईयां की पत्नी सारिता देवी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। स्थानीय लोगों के अनुसार, महिला लंबे समय से घरेलू विवाद और मानसिक तनाव से जूझ रही थी। शनिवार सुबह करीब सात बजे उन्होंने अपने ही घर में यह कदम उठा लिया। घटना के समय पति और बच्चे भी घर पर मौजूद थे। मृतका अपने मायके कुशहना में ही पति और बच्चों के साथ रह रही थी। फिलहाल इस मामले में कोडरमा थाना में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है। हालांकि, घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...