महाराजगंज, सितम्बर 13 -- सोनौली, हिन्दुस्तान संवाद। नेपाल में बवाल के दौरान कई जेलों से भागे कैदी अभी भी मुसीबत बने हुए हैं। शुक्रवार को सीमा सटे नेपाल के भैरहवां में नेपाली पुलिस ने जेलों से भागे चार भारतीय कैदियों व दो विदेशियों को पकड़ा। ये सभी सोनौली या आसपास पगडंडी रास्तों से भारतीय सीमा में दाखिल होने की फिराक में थे। पुलिस के अनुसार बताया अब्बास खान निवासी नगीना हरियाणा गाड़ी दुर्घटना के मामले में जेल में कैद था। वहीं अनिल गिरी निवासी बेहोजोई यूपी नशीली दवा, मोनू कश्यब निवासी बाराबंकी और रामपाल थाना केलबेली यूपी औषिधि संबंधी मामले में चितवन जेल में बंद थे। ये सभी जेल से भाग निकले थे। वहीं, तांजानिया के रहने वाले दो विदेशी कैदी काठमांडू सेंटर कारागार से भागे थे। इनमें रामधनी सिंबा और ट्वैलिब पाशुआ शामिल हैं। इन दोनों को बेलहिया से पक...