अलीगढ़, अक्टूबर 2 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शिक्षा व्यवस्था में सुधार और विद्यालयों में शिक्षकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने सख्त रुख अख्तियार किया है। इसी क्रम में खैर विकास खंड के विभिन्न विद्यालयों में औचक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए चार प्रधानाध्यापकों सहित 14 शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया। बीएसए डॉ. राकेश सिंह ने स्पष्ट कहा कि बच्चों की पढ़ाई से खिलवाड़ किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बीएसए ने 30 सितंबर को खैर क्षेत्र के विद्यालयों का निरीक्षण किया था। इस दौरान कंपोजिट विद्यालय ऐंचना में प्रभारी प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार शर्मा, सहायक अध्यापक प्रमोद प्रताप, वीनिस इकबाल, शिक्षा मित्र नीता सारस्वत और हमीद अहमद अनुपस्थित पाए गए। प्राथमिक विद्यालय उटवारा तो बंद ही मिला, जिसमें प्रधानाध...