मैनपुरी, जनवरी 21 -- बीएसए दीपिका गुप्ता ने निपुण आकलन से पहले परिषदीय स्कूलों का हाल जानने के लिए चार स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चार प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी किए गए। एक शिक्षामित्र का मानदेय रोका गया तथा एक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। बीएसए ने स्कूल में साफ-सफाई ठीक न होने पर नाराजगी जताई और विद्यालयों में बच्चों से संवाद किया। बीएसए दीपिका गुप्ता ने बुधवार को कंपोजिट विद्यालय अंजनी का निरीक्षण किया। विद्यालय में निपुण प्रैक्टिस टेस्ट का उपयोग नहीं पाया गया। विद्यालय की रंगाई-पुताई नहीं कराई गई। कक्षा आठ में विज्ञान, गणित विषय का कोर्स अधूरा मिला। बीएसए ने नाराजगी जताते हुए प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी किया है साथ ही शिक्षामित्र सोनी के अनुपस्थित मिलने पर मानदेय रोकने के निर्देश दिए हैं। बीएसए ने प्राथमिक व...