हल्द्वानी, अक्टूबर 2 -- हल्द्वानी। कोतवाली पुलिस ने चार पेटी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि शिव मंदिर गौला गेट बैरियर के पास एक व्यक्ति देसी शराब की तस्करी कर रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो एक युवक टीम को देखकर भागने लगा। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से चार पेटी देसी शराब बरामद हुई। आरोपी की पहचान रविंद्र कुमार आर्या निवासी राजपुरा बकरा मार्केट वार्ड नंबर-13 के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...