देवरिया, जनवरी 25 -- बरियारपुर। थाना क्षेत्र के बरियारपुर विद्युत उपकेंद्र पर बिजली बिल जमा करने आए एक युवक ने अपनी चार पहिया वाहन व सोने की चेन कुछ लोगों द्वारा लूटने की सूचना दोपहर को दी। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और मौके पर पहुंच कर पुलिस ने जांच की। पुलिस की जांच में पता चला कि देवरिया मीर निवासी अनवर अंसारी ने चार पहिया वाहन ऋण पर लिया था। फाइनेंस कंपनी के लोग वाहन को ले गए हैं। ऋण बकाया होने के चलते फाइनेंस कंपनी के लोग वाहन को ले गए हैं। विरोध करने पर मारपीट भी की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...