बुलंदशहर, सितम्बर 16 -- रैनेसा स्कूल के चार निशानेबाज छात्रों ने सीबीएसई नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप 2025-26 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पदक जीते हैं। यह प्रतियोगिता 11 से 15 सितंबर तक जेपी पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा में हुई। स्कूल के प्रधानाचार्य अशोक माथुर ने बताया कि स्कूल के छात्र व निशानेबाज सक्षम सिंह शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल करने के साथ एसजीएफआई गेम्स 2025-26 के लिए क्वालीफाई करने में सफल रहे। इसी तरह मयंक सिंह भाटी, तनय सैनी और अविराज राणा ने उत्कृष्ट निशानेबाजी के बल पर स्वर्ण पदक के साथ ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया। स्कूल पहुंचने पर विद्यालय के मुख्य प्रशासक डॉ. अभिराग शर्मा ने शिक्षकों संग इन सभी निशानेबाजों का स्वागत करते हुए आगे भी इसी तरह की सफलता पाने के लिए प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...