गिरडीह, दिसम्बर 15 -- बगोदर। बगोदर प्रखंड के मंझलाडीह स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कार्यरत पांच शिक्षकों का एक साथ स्थानांतरण एवं चार शिक्षकों का पदस्थापन हुआ है। इस विद्यालय में पूर्व से नियुक्त तीन शिक्षकों का जिला स्थानांतरण एवं दो सहायक अध्यापकों का सहायक आचार्य में नियुक्त होने से स्थानांतरण हुआ है। स्थानांतरण होनेवाले शिक्षकों में प्रभारी प्रधानाध्यापक मिथिलेश कुमार, नशीन बानो, निशा कुमारी एवं सहायक आचार्य के रूप में नियुक्त विद्यालय के रीढ़ कहे जाने वाले अजीत कुमार शर्मा एवं सहायक आचार्य में नियुक्त होने वाले इसी स्कूल के सेकेंड अजीत कुमार का स्थानांतरण हुआ है जबकि भागीरथ महतो का राजेश चौधरी, सहदेव कुमार एवं लीलावती देवी का पदस्थापन हुआ है। स्थानांतरित शिक्षकों एवं नव पदस्थापित शिक्षकों के सम्मान में स्कूल परिवार में विद्यालय ...