भागलपुर, जनवरी 25 -- पीरपैंती निज प्रतिनिधि प्रखंड के विभिन्न स्थानों में नेम निष्ठा के चार दिवसीय अनुष्ठान ठाढी व्रत का समापन रविवार को अस्ताचल गामी सूर्य को अर्द्ध के साथ ही हो गया।खासकर टड़वा, दुलदुलिया,मलिकपुर आदि गांवों के श्रद्धालु सबेरे से ही घरों से निकले तथा विभिन्न देव स्थलों, की परिक्रमा करते लिलोर बाबा स्थान भी पहुंचे। अर्घ्य देकर अन्य देव स्थलों से धार्मिक जिछो पोखर पहुंचे जहां अस्ताचल गामी सूर्य को अर्घ्य दिया। व्रतियों ने बताया कि उगते तारा को देखकर व्रत सम्पन्न किया गया। ठाढी व्रत बाखरपुर, खवासपुर, सलेमपुर,अठनिया आदि में भी धूमधाम से मनाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...