अररिया, अक्टूबर 25 -- भरगामा। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर पूरे क्षेत्र में तैयारी का दौर शुरू हो गया है । इसी कड़ी में शुक्रवार को भरगामा प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के बाजारों में बांस से निर्मित छिट्टा, दउरा, कोनिया व सूप सहित पूजन सामग्रियों की जबरदस्त बिक्री हाक रही है। वहीं मांग को देखते हुए बांस शिल्प से जुड़े समुदाय के लोग दिन-रात एक कर सूप और दउरा के अलावे छठ पूजा में बांस से निर्मित प्रयोग होने वाले सामग्री बनाने में जुटे हुए हैं। हालांकि बांस शिल्प से जुड़े कारीगरों के हर आंगन में पिछले एक सप्ताह से बांस की खटखटाहट की गूंज रही है। महिलाएं और पुरुष मिलकर बांस के तिनकों को आकर दे रहे हैं, ताकि समय पर बाजार की मांग पूरी की जा सके। बता दें कि छठ पूजा के दौरान सूप और टोकरी का विशेष महत्व होता है क्योंकि इन्हीं में छठी मैया को अर...