चम्पावत, जून 10 -- चम्पावत। एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत एसएसबी की पंचम वाहिनी में संदीक्षा परिवारों के बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। कमांडेंट अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में वाहिनी मुख्यालय के प्रागंण में संदीक्षा परिवार के बच्चों के लिए चार दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ कमांडेंट ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। खेल प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न खेल जैसे चम्मच रेस, जलेबी रेस, म्यूजिकल कुर्सी, मटका फोड़ और रस्सा कस्सी, चित्रकला, शतरंज, तीरंदाजी इत्यादि खेल का आयोजन किया जाएगा। कमांडेंट ने बताया कि खेल प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों को खेल के प्रति बढ़ावा देना और खेल के जरिए शारीरिक एवं मानसिक विकास को मजबूत करना और अपनी क्षमताओं को बेहतर बनाना है। खेल प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों में आत्मविश्...