गौरीगंज, दिसम्बर 22 -- अमेठी। किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक, सरकारी योजनाओं और उन्नत खेती की जानकारी देने के उद्देश्य से चार दिवसीय किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले की शुरुआत मंगलवार से कृषि भवन परिसर ताला में होगी, जो चार दिनों तक चलेगा। मेले में कृषि, उद्यान, पशुपालन सहित विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए जाएंगे। किसान दिवस के अवसर पर कृषि भवन परिसर में किसान सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान विशेषज्ञ किसानों को उन्नत बीज, फसल सुरक्षा और आय बढ़ाने के उपायों की जानकारी देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...