हल्द्वानी, अगस्त 28 -- भीमताल। नगर की माइंड पावर यूनिवर्सिटी में आयोजित चार दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का गुरुवार को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ। अंतिम दिन मुख्य अतिथि विद्या भूषण बत्रा ने नवागंतुक विद्यार्थियों को अनुशासन और परिश्रम का मंत्र अपनाने को कहा। विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. श्वेता भोसले ने नए विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए प्रयोगशाला, पुस्तकालय और विभागों से परिचित कराया। कार्यक्रम में कुलाधिपति डॉ. योगेश कुमार, डॉ. पवन कुमार दशमाना, डॉ. चारु खन्ना, डॉ. सुरेश यादव, केडी सिंह, घनश्याम, देवेंद्र सिंह बोहरा, विपिन पांडे आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...