बरेली, अक्टूबर 12 -- बरेली। स्पोर्ट्स स्टेडियम के बाहर नगर निगम की जेसीबी से अंडरग्राउंड केबल क्षतिग्रस्त होने से चार दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित है। बिजली न आने से जहां कार्य प्रभावित हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर छात्रावास में रह रहे खिलाड़ी पेयजल के लिए परेशान हुए। समस्या का निस्तारण न होने पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी चंचल मिश्रा ने मुख्य अभियंता से लिखित शिकायत की है। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी चंचल मिश्रा ने मुख्य अभियंता को पत्र भेजकर बताया कि स्पोर्ट्स स्टेडियम में सफाई के लिए नगर निगम की ओर से भेजी गई जेसीबी से अंडरग्राउंड केबल क्षतिग्रस्त हो गई है। इस कारण बीते चार दिनों से स्टेडियम में लाइट नहीं आ रही है। बिजली आपूर्ति न होने से पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इसके अलावा कार्यालय का भी काम प्रभावित हो रहा है। क्षेत्रीय क्रीड़ा अ...