प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 22 -- प्रतापगढ़। सीडीओ डॉ. दिव्या मिश्रा की अध्यक्षता में सोमवार को विकास भवन सभागार में जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक संपन्न हुई। इसमें आगामी पौधरोपण 2026 के लिए प्रभागीय निदेशक की ओर से तैयारी कराने की बात कही गई। सीडीओ ने सभी विभाग प्रमुखों से स्थल चयन/अग्रिम मृदा कार्य की सूचना चार दिन के अन्दर डीएफओ कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिला गंगा समिति की बैठक में बताया गया कि जिला गंगा प्लान बनाने के लिए सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत, अधिशाषी अभियंता सिंचाई विभाग, कृषि विभाग, अधिशाषी अभियंता जल निगम ग्रामीण/शहरी, जिला उद्योग अधिकारी, पशु चिकित्सा एवं क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड रायबरेली से सहयोग मांगा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...