आरा, अक्टूबर 6 -- पीरो, संवाद सूत्र। नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 और ओझवलिया मोड़ पर जले हुए ट्रांसफार्मर चार दिन बाद भी नहीं बदले जा सके हैं। अब तक ट्रांसफार्मरों के नहीं बदले जाने से सैकड़ों उपभोक्ता अंधेरे में रहने को विवश हो गए हैं। ओझावलिया मोड़ पर लगे ट्रांसफार्मर से करीब दो सौ परिवारों के अलावा उत्पाद थाना को भी विद्युत आपूर्ति होती है। वहीं वार्ड नंबर 16 के ट्रांसफार्मर से भी सौ से अधिक उपभोक्ता जुड़े हैं। बारिश और उमस के मौसम में चार दिनों से विद्युत आपूर्ति बंद होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर महिलाओं और बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रांसफार्मर बदलने की विभागीय लापरवाही के कारण हो रही देर से स्थानीय उपभोक्ताओं में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। ओझवलिया निवासी संजय यादव ने विद्य...