अमरोहा, जुलाई 7 -- आज से चार दिन बाद शुरू हो रही सावन कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। सभी तैयारियों को जल्द से जल्द पूरा कराया जा रहा है। कांवड़ियों की सुरक्षा के लिहाज से जिले को जोन, सेक्टर व सब सेक्टर में बांटा जाएगा। इसके लिए जोन, सेक्टर और सब सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की जा रही है। गत वर्ष जिले को चार सुपर जोन, 12 सेक्टर और 72 सब सेक्टर में बांटा गया था। अफसरों का कहना है कि गत वर्ष की तुलना में इस बार अधिक सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। प्रशासन ने मुख्य रूप से जलाभिषेक वाले मंदिरों को चिह्नित कर लिया है। यहां पर ड्रोन कैमरे से असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जाएगी। जिले में पूरे महीने चलने वाली कांवड़ यात्रा में हरिद्वार और ब्रजघाट से गंगा जल लेकर करीब छह लाख शिवभक्त गंतव्य को लौटते हैं। सावन कांवड़ य...