लखीसराय, दिसम्बर 23 -- लखीसराय, कार्यालय संवाददाता। पिछले चार दिनों से क्षेत्र में छाए घने कुहासे के बाद सोमवार को आखिरकार सूरज के दर्शन हुए, लेकिन लोगों को धूप से कोई खास राहत नहीं मिल सकी। दोपहर करीब 2:30 बजे कुहासा कुछ हद तक छंटा और सूरज बादलों के बीच से नजर आया, लेकिन ठंडी हवा और कनकनी के कारण धूप में भी गर्मी का एहसास नहीं हुआ। मौसम के इस बदले मिजाज से आम जनजीवन लगातार प्रभावित है। सोमवार को सुबह के समय भले ही कुहासा पहले की तुलना में थोड़ा कम नजर आया, लेकिन पूरी तरह साफ नहीं हुआ। दिन चढ़ने के साथ-साथ दोपहर करीब 2 बजे तक आसमान में धुंध और हल्का कुहासा छाया रहा। इसके कारण सड़कों पर आवाजाही करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दृश्यता कम रहने से वाहन चालक सतर्क होकर गाड़ियां चलाते दिखे। ठंड और तेज ठंडी हवा ने लोगों की मुश्किल...