धनबाद, जनवरी 29 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। चार दिन बंद रहने के बाद बुधवार को सरकारी बैंक खुले। बैंक खुलते ही ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी। सभी बैंकों की 248 शाखाओं में सुबह से ही लोग अपने-अपने कार्यों के लिए पहुंचने लगे। कई शाखाओं में अफरा-तफरी जैसा माहौल रहा। बैंक खुलते ही नगद जमा और निकासी काउंटर पर लंबी कतारें लग गईं। खाताधारक पासबुक अपडेट कराने, चेक क्लीयरेंस, पेंशन, छात्रवृत्ति, व्यापारिक लेन-देन समेत अन्य कार्यों के लिए बैंकों में पहुंचे। चार दिनों से कामकाज ठप रहने से लोगों का दबाव अचानक बढ़ गया, जिससे बैंक कर्मियों को अतिरिक्त मशक्कत करनी पड़ी। ग्राहकों का कहना था कि लगातार छुट्टियों और हड़ताल के कारण उनका जरूरी बैंकिंग काम अटका था। छोटे कारोबारी, दिहाड़ी मजदूर और पेंशनधारकों को अधिक परेशानी झेलनी पड़ी। एटीएम से भी पर्याप्त नगद नही...