बागेश्वर, दिसम्बर 31 -- कपकोट भराड़ी में होने वाले उत्तरायाणी मेला इस बार चार दिन तक चलेगा। कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए यहां आयोजित बैठक में जिम्मेदारी सौंपी गई। मेले में लोक संस्कृति के संरक्षण के लिए विशेष कार्य होगा। लोक कलाकारों के साथ ही स्थानीय कलाकारों को मंच दिया जाएगा। झोड़ा, चाचरी व छपेली गायक अपना हुनर दिखाएंगे। मां बाराही मंदिर परिसर में पहली बार दंगल होगा। नगर पंचायत अध्यक्ष गीता ऐठानी की अध्यक्षता में तहसील सभागार में आयोजित बैठक में उत्तरायणी मेले को लेकर चर्चा हुई। 14 जनवरी अपराह्न ढाई बजे मेले का शुभारंभ होगा। इससे पहले केदारेश्वर मैदान से सांस्कृतिक मंच स्थल मां बाराही मंदिर तक भव्य झांकी निकाली जाएगी। रात में खुशी जोशी, गोविंद डिगारी की टीम सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेगी। 15 को राकेश खनवाल, दीपिका राज, आनंद सिंह ...