मथुरा, जनवरी 28 -- अवकाश एवं हड़ताल के बाद बैंक खुले तो कार्य के लिए खाताधारकों की लंबी लाइन अलग-अलग काउंटरों पर लगी रही। किसी को पैसा जमा करना था तो किसी को निकालना था। किसी को चेक जमा करना था। शाखा प्रबंधक एवं अन्य व्यवस्थाओं में जुटे रहे। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के तत्वावधान में सभी बैंकों के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने पांच दिवसीय बैंकिंग और अन्य लम्बित मांगों को लेकर गत मंगलवार को एक दिवसीय हड़ताल की थी। इससे पूर्व बैंकों का अवकाश था। बुधवार को सभी बैंकों की शाखाएं खुलीं। बैंक खुलते ही पैसे निकालने एवं जमा करने के लिए खाताधारक पहुंचने लगे। लंच से पहले अलग-अलग काउंटरों पर लाइन लगी रही। मुख्य प्रबंधक मुकेश जैन ,स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में उपमहासचिव गजेन्द्र सिंह आदि अधिकारी खाताधारकों को बार-बार समझा लाइन में लगकर कार्य करने की ...