बलिया, दिसम्बर 31 -- बलिया,संवाददाता। जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड से लोगों की दिनचर्या पूरी तरह से प्रभावित हो गई है। मंगलवार को दोपहर बाद हल्की धूप से थोड़ी राहत मिली। लेकिन दिन ढलने के साथ ही गलन तेज हो गई और बाजारों में सन्नाटा पसर गया। गलनभरी ठंड में लोगों की दिनचर्या अव्यवस्थित हो गई है। सर्द हवाएं चलने से लगातार तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 18 तथा न्यूनतम तापमान 08 डिग्री रिकार्ड किया गया। पारा में गिरावट के साथ ही ठिठुरन भी बढ़ने लगी है। ठंड से कारण सुबह सड़कों पर खास चहल-पहल नहीं दिखी। टहलने वालों की संख्या भी बेहद कम थी, बुजुर्ग तो न के बराबर दिखे। कड़ाके की ठंड के चलते गलन से राहत पाने के लिए लोग घरों में हीटर और ब्लोअर के पास बैठे रहे। शहर की प्रमुख बाजारों की दुकानें भी सामान्य दिनों की अपे...