फरीदाबाद, दिसम्बर 21 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जिला पुलिस ने रविवार सुबह थाना पल्ला, सराय ख्वाजा, एनआईटी और आर्दश नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सघन तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने कई जगह से अवैध शराब बरामद की है। अवैध शराब मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आदर्श नगर थाना क्षेत्र के अंर्तगत आशियाना सेक्टर-62, आदर्श नगर, विजय नगर और उंचा गांव में पुलिस ने रविवार सुबह सघन तलाशी के लिए 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी पहुंच गए। विजय नगर कॉलोनी में पुलिस ने एक खाली प्लॉट में खड़ी कार से पांच पेटी देशी शराब और अंग्रेजी शराब के 36 पव्वे बरामद कर लिए हैं। पल्ल थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने 23 धार्मिक स्थलों की तलाशी ली। इस दौरान कोई भी संदिग्ध सामान नहीं मिला। सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के अंर्तगत संतोष नगर और सुभाष नगर एरिया में पुलिस ट...