प्रयागराज, जुलाई 11 -- सावन के पहले दिन शुक्रवार को बादलों ने मौसम सुहावना कर दिया। दिनभर काली घटाएं छाई रहीं। कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश से गर्मी-उमस से राहत मिली। लगातार बारिश की वजह से अधिकतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस लुढ़क कर 30.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। गुरुवार को यह 34.8 डिग्री सेल्सियस था। वहीं न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शुक्रवार को सुबह से ही बादल छाए रहे। सुबह करीब दस बजे रिमझिम बारिश शुरू हुई। ऑफिस को जाने वाले भीगते हुए निकल रहे थे तो सिविल लाइंस, कटरा, चौक, अल्लापुर व जार्जटाउन सहित प्रमुख बाजारों में लोग बारिश का लुत्फ उठाते दिखाई दिए। दिनभर बारिश के चलते मौसम खुशगवार हो गया और घरों में एसी और कूलर बंद करना पड़ा। शाम तक रुक-रुककर कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश होती रही। ऐसा मौसम 17 जुलाई तक बने रहने ...