मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 21 -- शनिवार की रात चौरावाला के जंगल मे तीन ट्यूबवैलों पर चोरी की घटना से पुन: हड़कंप मच गया है।घटना को लेकर किसानों में रोष व्याप्त है। ककरौली थाना क्षेत्र के गांव चौरावाला निवासी किसान बिट्टू , तौसीफ, उत्तम व करहेड़ा निवासी किसान शेखर कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह जब वह खेतों में पर पहुंचे तो चोरों ने ट्यूबवैल के कमरे के ताले तोड़कर वायर केबल व अन्य कीमती सामान चुरा लिया चोरी की घटना से किसानों में रोष फैल गया। किसानों ने नलकूपों पर चोरी की घटना के खुलासे की मांग पुलिस से की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...