मुजफ्फरपुर, जनवरी 14 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार एसटीएफ ने मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर और किशनगंज में अपहरण, हत्या, लूट और एनडीपीएस एक्ट के आधा दर्जन मामलों के आरोपित अभिषेक कुमार उर्फ प्रगति को गिरफ्तार किया है। उसे सीतामढ़ी के महिंदवारा से दबोचा गया। इसके बाद उसे महिंदवारा थाना पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया गया। महिंदवारा थाना में गैंग के अपराधियों को पनाह देने के मामले में उसके खिलाफ अलग से एफआईआर दर्ज की गई है। वांटेड शातिर अभिषेक अंतरजिला लुटेरा गैंग का सरगना है। किशनगंज में उसने अपहरण की वारदात को अंजाम दिया था। इस केस के अलावा मुजफ्फरपुर के मीनापुर में लूट और सीतामढ़ी में उसके खिलाफ हत्या के मामले दर्ज हैं। बिहार एसटीएफ की विशेष टीम को ...