अररिया, दिसम्बर 29 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि आगामी चार जनवरी को जोगबनी में सबों के संयुक्त प्रयास से भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इसे लेकर रविवार को जोगबनी स्थित एसएसबी कैंप में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता वाहिनी कमांडेंट शाश्वत कुमार (आईपीएस)ने की। बैठक में नगरवासियों के साथ-साथ मीडिया कर्मी भी उपस्थित रहे। कमांडेंट ने तिरंगा यात्रा को सफल और भव्य बनाने के लिए सभी से सुझाव आमंत्रित किए। उपस्थित लोगों ने अपने-अपने सुझाव रखे। इस दौरान व्यापार संघ के मंटू भगत से भी टेलीफोनिक वार्ता कर यात्रा में सहयोग की अपील की गई। कमांडेंट शाश्वत कुमार ने बताया कि तिरंगा यात्रा को ऐतिहासिक स्वरूप देने के उद्देश्य से स्थानीय विधायकों मुख्य पार्षद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और सामाजिक लोगों को भी आमंत्रित किया जाएगा । उन्होंने कहा कि ...