प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 28 -- दयालगंज बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। चोरों ने एक ही रात चार घरों को निशाना बनाया। घर में घुसकर नकदी और जेवरात सहित अन्य कीमती सामान उठा ले गए। जानकारी होने पर पीड़ितों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस छानबीन कर रही है। एक ही रात चार घरों में चोरी से लोग पुलिस गश्त पर सवाल उठा रहे हैं। पट्टी थाना क्षेत्र के जालेपुर गांव में शनिवार रात नंदलाल पांडेय के घर के सभी सदस्य अपने घर के बरामदे में सो रहे थे। छत के रास्ते से घुसे चोरों ने बक्से में रखा मंगलसूत्र, अंगूठी, पायल के साथ 30000 हजार रुपये नकद उठा ले गए। घटना की जानकारी पीड़ित परिवार को तब हुई जब नंदलाल की पत्नी रेखा पांडेय सुबह पांच बजे कमरे में सफाई करने पहुंचीं। बक्से का ताला टूटा, आलमारी खुली व सामान बिखरा देख वह अवाक रह गईं। इसी गांव के गौरव मिश्रा के घर में भी...