प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 23 -- लीलापुर थाने के हदिराही निवासी कल्लन भारती के छप्परनुमा घर में शुक्रवार को दोपहर बाद अचानक आग लग गई। लपटें पड़ोस के पप्पू भारती, सलमान भारती, मलूके भारती के घर को भी चपेट में ले लिया। इसके बाद चारों घरों में आग फैल गई। आग देख गांव के लोग दौड़े और बुझाने का प्रयास किया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड के साथ थाने से पुलिस भी पहुंची। ग्रामीणों की मदद से फायर ब्रिगेड ने आग को काबू किया। हालांकि आग बुझी तब तक चारों घरों का सामान जलकर राख हो गया। आग की घटना दो मवेशी भी झुलस गए, जिन्हें बचाने के बाद इलाज कराया गया। आग की घटना में चारों घरों का भारी नुकसान हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...