हरिद्वार, जुलाई 9 -- उपनगरी ज्वालापुर में बुधवार को ऊर्जा निगम ने उपसंस्थान पुल जटवाड़ा क्षेत्र में विद्युत लाइन की मरम्मत के काम किए। इस दौरान चार घंटे तक बिजली की सप्लाई बंद रही। बिजली गुल होने के दौरान क्षेत्र की करीब 20 हजार की आबादी को बड़ी दिक्कतें उठानी पड़ी। साथ ही कारोबार में नुकसान रहा। ऊर्जा निगम कांवड़ मेले का आयोजन शुरू होने से पहले कांवड़ मार्ग पर पेडों की चॉपिंग और विद्युत लाइनों की मरम्मत का काम कर रहा है। बुधवार को ऊर्जा निगम ने पुल जटवाड़ा से आर्य नगर चौक तक सड़क किनारे के पेड़ों की चॉपिंग लॉपिंग का काम किया। मरम्मत काम के लिए क्षेत्र में सुबह आठ बजे बिजली की सप्लाई बंद की गई। चॉपिंग और विद्युत लाइन की मरम्मत का काम पूरा होने के बाद दोपहर 12 बजे क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति सुचारू की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...