फतेहपुर, अक्टूबर 29 -- फतेहपुर। दीपावली के बाद ग्रामीणों को सुलभ यातायात की सौगात मिली है। पीडब्ल्यूडी के निर्माण खंड-2 दो द्वारा 62.1 करोड़ की लागत के भेजे जाने वाले प्रस्तावों पर मुहर लगने के बाद अब काम कराए जाने की तैयारी विभागीय अफसरों द्वारा की जा रही है। जिसके लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा, तीन विधानसभाओं में 34.5 किमी के मार्ग को बेहतर किया जाएगा। अयाहशाह विधायक विकास गुप्ता सहित जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल तथा बिंदकी विधायक जयकुमार सिंह जैकी की पैरवी के बाद चार मार्गों को स्वीकृति मिल सकी है। एई सीडी-2 एके गुप्ता ने बताया कि मार्गों के निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजे गए थे जिन्हे हाल ही में स्वीकृति मिल सकी है। बताया कि अयाहशाह विधानसभा क्षेत्र में आठ किमी के शंकरपुरवा सतखरा गड़रियनपुरवा बंधवाडेरा मार्ग के चौड़ीक...