बागपत, अगस्त 30 -- बागपत कोतवाली क्षेत्र के पाली गांव निवासी एक युवक को साइबर ठगों ने रुपये चार गुणा करने के नाम पर ठग लिया। साइबर ठगों की बातों में आकर युवक ने अंजान व्यक्ति के खाते में एक लाख रुपये जमा कर दिए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। पाली गांव निवासी दीपक चौहान ने बताया कि उसने अपने मोबाइल में टेलीग्राम डाउनलोड किया हुआ है। जिस पर गत 27 अगस्त को एक एप्लीकेशन आई, जिसे उसने ससक्राइब कर दिया। बताया कि इसके बाद ग्रुप में शामिल लोगों ने उसे लिंक भेजने शुरू कर दिए। एक लिंक पर कुछ रूपये जमा करने पर उन्हें चार गुणा करने की जानकारी दी गई। उसने लिंक को ओपन किया, तो वह एक मोबाइल एप्लीकेशन वॉटसएप था। जो अंजान नंबर पर खुला। उक्त व्यक्ति ने मुझे अपनी बातों पर फंसाया और 10 हजार रुपये के 40 हजार रुपये करने क...