बागेश्वर, जनवरी 22 -- कपकोट। कपकोट के विधायक सुरेश गड़िया ने कहा कि विधानसभा के चार गांवों के किसानों के खेतों की प्यास बुझाने में गैरखेत लिफ्ट सिंचाई योजना मील का पत्थर साबित होगी। यह योजना एक करोड़, 18 लाख, 87 हजार से बनेगी। यह बात उन्होंने योजना के भूमिपूजन कार्यक्रम के तहत कही। योजना से सब्जी उत्पादन व कृषि को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि योजना से गैरखेत, लखमारा, चलकाना, छूरिया आदि गांव को लाभ होगा। करीब 2000 किसान इससे लाभान्वित होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...