रुडकी, जून 6 -- कस्बे में स्थित विद्युत सब स्टेशन पर कार्यरत उपखंड अधिकारी मोहम्मद रिजवान ने थाने में तहरीर देकर बताया कि ऊर्जा विभाग की टीम द्वारा ग्राम कुशालीपुर में किसानों के खेतों में लगे नलकूपों पर छापा मारा गया। छापे में ग्राम कुशालीपुर निवासी अमित कुमार, केहर सिंह, अरविंद तथा सुमित कुमार को विद्युत लाइन पर विद्युत केबल डालकर नलकूप चलाकर बिजली चोरी कर रहे थे। विभाग की टीम द्वारा विद्युत केबल जप्त कर लिए गए हैं। थानाध्यक्ष अजय सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर बिजली चोरी के मुकदमे दर्ज कर लिया गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...