कटिहार, जुलाई 9 -- कटिहार, एक संवाददाता मोहर्रम के दिन नया टोला और आसपास के इलाकों में बढ़े तनाव के तीसरे दिन पुलिस-प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार केस दर्ज कर लिए है। सभी दर्ज केस में 48 नामजद आरोपियों और 250 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने बताया कि उक्त मामले में अब तक 6 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। चार आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार करने से पहले पुलिस घटना स्थल का सीसीटीवी फुटेज में दिखे आरोपियों की शिनाख्त करने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। गठित कमेटी द्वारा काफी बारीकी से आरोपियों की पहचान करने के बाद नामजद आरोपी बनाया गया है। वहीं अज्ञात आरोपियों की पहचान करने की दिशा में प्रशासनिक स्तर पर काफी गंभीरता से काम किया जा रहा है। ताकि दोषी के...