मुजफ्फरपुर, अगस्त 27 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गोबरसही स्थित पीएनबी से चार करोड़ की ठगी मामले में बैंककर्मियों की गतिविधियों की जांच करने ईओयू की टीम शहर पहुंची। मामला सोमवार रात की है। यहां स्थानीय पुलिस की सहयोग से आरोपित के ठिकानों पर जाकर उसके नाम पते का सत्यापन किया। साथ ही जेल से जमानत पर निकलने के बाद और वर्तमान में सभी आरोपितों की गतिविधि का पता लगाया। गोपनीय तरीके से जानकारी लेकर टीम वापस लौट गई। बताया जा रहा है कि साइबर गिरोह से बैंक कर्मियों की मिलीभगत पर ईओयू की विशेष नजर है। सूत्रों की मानें तो साइबर क्राइम रिपोर्ट पोर्टल के हेल्पलाइन नंबर पर आम लोग बैंकिंग फ्रॉड से संबंधित लगातार शिकायत कर रहे हैं। अज्ञात नंबरों से फोन कर उन्हें बैंक खातों के सत्यापन व अन्य गतिविधियों के नाम पर गड़बड़ी का शक है। उसके बाद ईओयू ने साइ...