गोंडा, जुलाई 9 -- सच्चिदानंद शुक्ल गोण्डा । जिले में रोजगार के अवसर प्रदान करने और स्थानीय किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए आटा प्लांट स्थापित करने की कवायद शुरू हो चुकी है। जिले में मोटे अनाज को बढ़ावा देने को लेकर दलिया प्लांट भी लगाया जाएगा। इन दोनों प्लांट की स्थापना से करीब पांच सौ से ज्यादा लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। वहीं करीब पांच हजार से अधिक किसानों को भी अपनी गेहूं की उपज बेचने की सुविधा मिलेगी। बेलसर ब्लॉक क्षेत्र के लौव्वा टेपरा ग्राम पंचायत स्थित अथॉरिस्ट फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी की ओर से इस प्लांट की स्थापना की जाएगी। कंपनी के सीईओ कुलदीप मिश्रा ने बताया कि दोनों प्लांट दो माह के भीतर ही शुरू हो जायेगें । इसके संचालन से क्षेत्र में सैकड़ों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्लांट शुरू ह...