पडरौना, सितम्बर 22 -- कुशीनगर। हाटा तहसील क्षेत्र के रामपुर सोहरौना स्थित मंझरिया देवी मंदिर परिसर व ताल का इको टूरिज्म के तहत 4 करोड़ की लागत से विकसित होगा। मंदिर परिसर में हो रहे विकास कार्यों का जनपद के प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने स्थलीय निरीक्षण कर कार्य को तय समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया। प्रभारी मंत्री ने मंदिर परिसर का साफ सफाई कर पूजन अर्चन भी किया। रविवार को रामपुर सोहरौना स्थित मंझरिया देवी मंदिर परिसर में प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह दोपहर बाद 1.45 बजे पहुंचे, जहां सबसे पहले प्रभारी मंत्री ने मां मंझरिया देवी का पूजन कर आशीर्वाद लिया और मंदिर परिसर को सेवा पखवाड़ा के तहत मंदिर परिसर में सफाई किया। इसके बाद मंझरिया देवी मंदिर परिसर व ताल के सुंदरीकरण में ताल के किनारे 40 मीटर घाट का सौंदर्यीकरण, घाट पर कपड़े बद...