प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 22 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। शहर के शुकुलपुर मोहल्ले के पास अंग्रेजों के जमाने में बनाया गया डाक बंगला को विस्तार देकर नए भवन, कक्ष निर्माण के साथ अन्य संसाधन मुहैया करने की व्यवस्था शासन की ओर से तय की गई है। शासन की ओर से कई साल पुराने डीएम, लोक निर्माण विभाग के अफसरों के प्रस्ताव पर सुनवाई की गई है। शहर के शुकुलपुर मोहल्ले के पास करीब 50 वर्ष पुराना दो विश्राम कक्ष के डाक बंगला का विस्तार करने की तैयारी है। शासन की ओर से लोक निर्माण विभाग को करीब चार करोड़ रुपये का बजट प्रदान कर डीएम की कमेटी के संरक्षण में पुरानी व्यवस्था में डाक बंगले को अब सर्किट हाउस में तब्दील कराने का जिम्मा तय किया गया है। नई व्यवस्था में अब पांच विश्राम कक्ष, एक स्टाफ रूम, दो स्नानगृह, प्रवेश व निकास द्वार भी बनेंगे। दोनों गेट के पास सुरक...