सहारनपुर, दिसम्बर 26 -- चार करोड़ का कर्ज होने पर युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। अब 25 तोला सोना और 10 लाख कैश न देने पर उसका रिटायर्ड पुलिस अधिकारी ससुर परिजनों को पिस्टल से धमका रहा है। लापता युवक के भाई ने अपनी भाभी, उसके पिता, मां व भाई के साले खिलाफ कोतवाली मंडी में मुकदमा दर्ज कराया है। जवाहर पार्क निवासी राहुल चौधरी पुत्र सुखदेव चौधरी के मुताबिक उसके भाई शिवम पर पर करीब चार करोड़ का कर्ज हो गया था, जिस पर तकादा करने लोग उसके भाई के पास आने लगे। इसका पता शिवम की पत्नी हिताक्षी को लगा तो उसने अपने परिवार वालों को इसकी जानकारी दे दी। आरोप है कि इसके बाद शिवम का रिटायर्ड पुलिस अधिकारी ससुर पंजाब के जालंधर के गोबिंदगढ़ निवासी रविंद्र कुमार अपनी पत्नी अन्नु खंडवाल के साथ उनके घर आया और कई दिन यहां रहकर पिस्टल दिखाकर घर के लो...