फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 20 -- फर्रुखाबाद। एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने सोमवार को विद्यालयों में पहुंचकर स्कूली बसों का निरीक्षण किया। बसों में कमीं पाये जाने पर एक बस संचालक को नोटिस जारी किया गया है। बिना परमिट संचालन पाये जाने पर एक स्कूली बस को सीज किया गया। इसके अलावा चार ओवरलोड ट्रक सीज कर 1 लाख 9 हजार का जुर्माना आरोपित किया गया। एक बिना परमिट ट्रक को सीज कर 41 हजार का जुर्माना लगाया गया। उन्होंने बताया कि कुल 11 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 1 लाख 95 हजार का जुर्माना लगाया गया है। उधर एआरटीओ ने राजपूताना पब्लिक स्कूल में स्कूली वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। चालकों से कहा गया कि सीट बेल्ट का प्रयोग करें। वाहन धीमी गति से चलायें। छात्रों और अभिभावकों से अच्छा व्यवहार करने और स्कूली वाहन की स्वच्छता का भी ध्यान रख...