सीवान, दिसम्बर 18 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय जंक्शन पर बुधवार को अभियान चलाकर कुल चार अवैध वेंडरों के खिलाफ कार्रवाई की गयी। कार्रवाई किए जाने वाले अवैध वेंडरों में यूपी के मऊ जिले के सन्नी गुप्ता, समस्तीपुर जिले के उजियरपुर के उमेश कुमार, मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा के परदेशी व यूपी के देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र के रमेश शामिल हैं। बताया गया कि सहायक उप निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय अन्य स्टाफ के साथ स्थानीय जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर गश्त व निगरानी कर रहे थे। इस दौरान जैसे ही अमृतसर से चलकर कटिहार को जाने वाली ट्रेन नंबर 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस पहुंची कि पाया गया कि कई वेंडर यात्रियों को खाद्य पदार्थ बेच रहे थे। जब रोककर इनसे प्लेटफार्म पर खाद्य सामग्री बेंचने संबंधी पूछताछ की गयी तो किसी ने संतोषजनक जबाव नहीं दिया।...