वॉशिंगटन, सितम्बर 14 -- अमेरिकी नेताओं को इन दिनों सुरक्षा की चिंता सताने लगी है। खासतौर पर जिस तरह से सरेआम ट्रंप समर्थक चार्ली किर्क को मारा गया, उसने इन्हें और परेशान कर दिया है। पेन्सिलवेनिया के गवर्नर जोश शापिरो तो इस घटना से पहले भी सुरक्षा से जुड़े मसले का सामना कर रहे हैं। करीब पांच महीने पहले बीच रात कोई उनके घर में घुस गया था और आग लगा दी थी। उस वक्त शापिरो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ गहरी नींद में सो रहे थे। बता दें कि साल 2028 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में शापिरो डेमोक्रेट्स के संभावित उम्मीदवार भी हैं। अब चार्ली किर्क की हत्या के बाद, चाहे डेमोक्रेट्स हों या फिर रिपब्लिकन दोनों में ही डर समाया हुआ है। दोनों पक्षों के नेता अब सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा इंतजामों को तवज्जो देने लगे हैं। इनके अंदर एक तरह का डर और चिंता समाने ...