लखीमपुरखीरी, जनवरी 12 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। स्थानीय श्री गुरु नानक कन्या महाविद्यालय में रोटरी क्लब गोला मुस्कान का प्रथम पदग्रहण एवं चार्टर समारोह गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाराणसी से पधारे रोटरी गवर्नर दिनेश गर्ग ने क्लब के संस्थापक अध्यक्ष अरविन्द गुप्त रामजी और सचिव अनुराधा पुरवार को संयुक्त रूप से चार्टर प्रदान किया। इस अवसर पर गवर्नर दिनेश गर्ग ने कहा कि सेवा का क्षेत्र असीमित है और रोटेरियन अपनी सकारात्मक सोच एवं प्रतिबद्धता के साथ समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाएं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि रोटरी क्लब गोला मुस्कान आने वाले समय में गोला क्षेत्र में समाज सेवा के नए आयाम स्थापित करेगा। बताया गया कि रोटरी क्लब गोला मुस्कान को रोटरी क्लब लखीमपुर की स्पॉन्सरशिप प्राप्त हुई है। समारोह में पूर...